श्यामलाल महाविद्यालय (सांध्य) में ओरिएंटेशन कार्यक्रम
अनुशासन शिक्षा का मूलाधार है - प्रो.नचिकेता सिंह
दिल्ली विश्वविद्यालय के श्यामलाल महाविद्यालय ( सांध्य) ने अपने नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो.नचिकेता सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि कॉलेज में अभिविन्यास ( ओरिएंटेशन ) कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालयी जीवन से आपका परिचय कराना होता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आपको श्यामलाल कॉलेज (सांध्य) के इतिहास, उसकी संगठनात्मक संरचना, कॉलेज में प्राप्त शिक्षा के लाभ का मूल्यांकन करने के साथ ही, यहाँ की नीतियाँ से अवगत होने में मदद मिलेगी। आज का यह अभिमुखी कार्यक्रम कॉलेज प्रशासन और नए विद्यार्थियों के बीच आपसी संबंध को विकसित करने का निमित्त मात्र है। आज हम आमने- सामने बैठकर एक –दूसरे को जानने की कोशिश करें, यही इसका उद्देश्य है। आप सभी अपने अधिकारों और कॉलेज के नियमों के आधार पर अपने व्यक्तित्व का विकास करें। अनुशासन शिक्षा का मूलाधार है, इसका सभी को ध्यान रखना है।
कॉलेज के सभी कमेटियों के कन्वेनरों ने अपनी अपनी कमेटियों की विशेषताओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया।
इस कार्यक्रम में सभी संकायों के प्रभारी, सभी कमेटियों के कन्वेनर, शिक्षक,नॉन-टीचिंग स्टाफ़ के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में नए विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।