दिल्ली विश्वविद्यालय ईसी की 1276 वीं बैठक

          दिल्ली विश्वविद्यालय ईसी की 1276 वीं बैठक 


यूजी के चौथे साल के लिए पूरी तरह तैयार है दिल्ली विश्वविद्यालय: कुलपति 

विद्यार्थियों की सुविधा के लिए उपलब्ध कारवाई जा रही हैं सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं: प्रो. योगेश सिंह 


             


    प्रो. रजनी अब्बी बनी डीयू दक्षिणी परिसर की निदेशक 


नई दिल्ली, 12 जुलाई।

दिल्ली विश्वविद्यालय कार्यकारी परिषद (ईसी) की 1276 वीं बैठक का आयोजन शनिवार, 12 जुलाई, 2025 को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह की अध्यक्षता में हुआ। बैठक के आरंभ में डीयू के पूर्व प्रति कुलपति एवं पूर्व एक्टिंग कुलपति स्व. प्रोफेसर पीसी जोशी को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक के दौरान कुलपति ने बताया कि एनईपी-2020 के तहत अंडर ग्रेजुएट के चौथे साल के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय पूरी तरह तैयार है। प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। ईसी ने प्रो. रजनी अब्बी को दिल्ली विश्वविद्यालय के दक्षिणी परिसर का निदेशक नियुक्त करने को स्वीकृति प्रदान कर दी। इस आशय का प्रस्ताव कुलपति ने ईसी के सामने रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। 


                   


कुलपति ने बताया कि 65.71 करोड़ रुपए की लागत से विश्वविद्यालय में वाई-फाई कनेक्टिविटी का विस्तार किया गया है। विश्वविद्यालय का पुस्तकालय ऑनलाइन हो चुका है। दो लाख से अधिक ऑनलाइन पुस्तकें और जर्नल विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं और यह 24 X 7 ऑपरेशनल है। दिल्ली विश्वविद्यालय एनईपी- 2020 के तहत अंडर ग्रेजुएट के चौथे वर्ष के लिए पूरी तरह तैयार है। लगभग 60% विद्यार्थियों के चौथे साल में अपग्रेड करने की संभावना है। प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि जिन कॉलेजों में कोई समस्या है उसके लिए समाधान किए जा रहे हैं। जिन कॉलेजों में शिक्षकों की कमी है, वहां कुछ गेस्ट फैकल्टी रखने के साथ-साथ उसी कॉलेज से या अन्य कॉलेज से रेगुलर शिक्षकों द्वारा अतिरिक्त कक्षाएं लेने का प्रावधान किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चौथे वर्ष के विद्यार्थियों को केवल रेगुलर फैकल्टी पढ़ाएंगे जबकि गेस्ट फैकल्टी केवल जूनियर कक्षाओं को ही पढ़ाएंगे। ओवरटाइम के लिए भुगतान को लेकर स्पष्ट करते हुए कुलपति ने बताया कि शिक्षकों के साथ-साथ गैर शिक्षक कर्मियों के लिए भी उचित भुगतान का प्रावधान किया जाएगा। विद्यार्थियों में एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए कुलपति ने कार्यकारी परिषद के माध्यम से सभी कॉलेज प्रिंसिपलों को आह्वान किया कि प्रत्येक कॉलेज में एक-एक इनक्यूबेटर जरूर स्थापित किया जाए और अपने यहां सेक्शन- 8 कंपनी भी स्थापित करें।

एक्शन टेकन रिपोर्ट प्रस्तुत 

बैठक के आरंभ में रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता ने गत 23 मई, 2025 को आयोजित कार्यकारी परिषद की 1275 वीं बैठक के मिनट्स और एक्शन टेकन रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों/ प्रोग्रामों के पाठ्यक्रम को भी ईसी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। गत 05 जुलाई को आयोजित हुई डीयू अकादमिक परिषद की बैठक में की गई सिफारिशों पर विचार के उपरांत विभिन्न विभागों/ प्रोग्रामों के पाठ्यक्रम को भी ईसी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। दिल्ली विश्वविद्यालय वित्त समिति की 24 जून, 2025 को आयोजित बैठक में की गई सिफारिशों पर विचार करते हुए उन्हें अनुमोदित किया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विश्वविद्यालय के वार्षिक लेखे को भी ईसी द्वारा अनुमोदित किया गया। 

1912.15 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से 17 प्रोजेक्टों का निर्माण कार्य प्रगति पर

विश्वविद्यालय में ढांचागत सुधार एवं विस्तार के बारे में जानकारी देते हुए कुलपति ने बताया कि 1912.15 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से 17 प्रोजेक्टों का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिनके लिए 329 करोड़ रुपए के फंड रिलीज़ किए जा चुके हैं। उत्तरी परिसर में बन रहे डबल्यूयूएस स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण 53.20% पूर्ण हो चुका है। उत्तरी परिसर में प्रौद्योगिकी संकाय भवन के लिए एसटीपी का निर्माण कार्य 45% हो चुका है। मौरिस नगर में सोशल सेंटर स्कूल बिल्डिंग का क्षैतिज विस्तार कार्य 64% पूरा हो चुका है। उत्तरी परिसर में बन रहे नए कंप्यूटर केंद्र भवन का निर्माण 55% पूर्ण हो चुका है। उत्तर परिसर में बहुमंजिला विज्ञान ब्लॉक के भवन का ऊर्ध्वाधर विस्तार 100 % पूर्ण हो चुका है। विश्वविद्यालय में 13 करोड़, 34 लाख, 48 हजार, 645 रुपए की लागत से रिपेयर एवं रिनोवेशन के 40 प्रोजेक्ट्स पूर्ण हो चुके हैं। 

शंकर लाल हॉल के पास बनेगा कल्चरल एक्टिविटी सेंटर

दिल्ली विश्वविद्यालय के शंकर लाल हॉल के पास कल्चरल एक्टिविटी सेंटर का निर्माण किया जाएगा। इसमें सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए विभिन्न सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। ईसी द्वारा बिल्डिंग कमेटी के इस निर्णय को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। उपरोक्त कार्य सीपीडब्ल्यूडी को सौंप दिया गया है। सीपीडब्ल्यूडी ने कल्चरल एक्टिविटी सेंटर के निर्माण हेतु संकल्पना ड्राइंग प्रस्तुत कर दी है। सीपीडब्ल्यूडी को यह सुनिश्चित करते हुए भवन योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है कि पेड़ों को कोई नुकसान न हो। प्रस्ताव को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी गई। 

ढाका परिसर में होगा छात्राओं और कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास का निर्माण

डीयू के ढाका परिसर में छात्राओं और कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए बिल्डिंग कमेटी की सिफ़ारिशों को अनुमोदित कर दिया गया है। ढाका परिसर में छात्राओं और कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास के निर्माण और उपरोक्त कार्य को सीपीडबल्यूडी को B1+G+9 के साथ संकल्पनात्मक ड्राइंग तैयार करने और पीएआर (PAR) के आधार पर 200.00 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि का कार्य सौंपने का निर्णय लिया गया है। सीपीडबल्यूडी को यह सलाह दी गई है कि वह भवन योजना इस प्रकार तैयार करे कि किसी भी पेड़ को नुकसान न पहुँचे।

डीयू के दक्षिण परिसर में एसपी जैन, एफएमएस के पार्किंग क्षेत्र में होगा नए शैक्षणिक भवन का निर्माण

बिल्डिंग कमेटी द्वारा डीयू के दक्षिण परिसर में एसपी जैन, एफएमएस के पार्किंग क्षेत्र में नए शैक्षणिक भवन के निर्माण के प्रस्ताव और उसकी संकल्पना ड्राइंग को मंजूरी दे दी है। ईसी द्वारा इसे अप्रूव कर दिया गया है। इसके लिए पीएआर के आधार पर 24.60 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि की भी मंजूरी दी गई। सीपीडब्ल्यूडी को यह सुनिश्चित करते हुए भवन योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है कि पेड़ों को कोई नुकसान न हो। इसके साथ ही दक्षिण परिसर में कार्यकारी छात्रावास/अतिथि गृह के निर्माण के प्रस्ताव और उसकी संकल्पनात्मक ड्राइंग को भी मंजूरी प्रदान की गई। इसके लिए पीएआर के आधार पर 12.41 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि को भी मंजूरी दी गई। दक्षिण परिसर में नए छात्रावास भवन के निर्माण के प्रस्ताव और उसकी संकल्पनात्मक ड्राइंग को भी मंजूरी प्रदान की गई तथा इसके लिए पीएआर के आधार पर 17.96 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि को भी मंजूरी दी गई। दक्षिण परिसर में विद्यमान गर्ल हॉस्टल गीतांजलि के (ऊर्ध्वाधर एवं क्षैतिज) विस्तार के प्रस्ताव और उसकी संकल्पनात्मक ड्राइंग को मंजूरी प्रदान करते हुए इसके लिए पीएआर के आधार पर 11.23 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि को भी मंजूरी प्रदान की गई। दक्षिण परिसर में सरमाटी और अरावली में विद्यमान लड़कों के हॉस्टलों के ऊर्ध्वाधर विस्तार के प्रस्ताव और उसकी संकल्पनात्मक ड्राइंग को भी मंजूरी प्रदान की गई है।

बिल्डिंग कमेटी ने पी-53 साउथ एक्सटेंशन में स्टिल्ट पार्किंग सहित आवासीय परिसर और (टाइप IV/V) के निर्माण के प्रस्ताव और उसकी संकल्पनात्मक ड्राइंग को मंजूरी देते हुए उसे ईसी में प्रस्तुत किया जिसे पीएआरए के आधार पर 5.00 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ मंजूरी दे दी गई। बिल्डिंग कमेटी ने प्रगति पर चल रहे कार्यों का विवरण भी प्रस्तुत किया जिसके अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय के कन्वेंशन हॉल, टैगोर हॉल और सर शंकर लाल हॉल में ध्वनि सुदृढीकरण प्रणाली का कार्य होना था जिसमें से सर शंकर लाल हॉल और टैगोर हॉल में कार्य पूरा हो चुका है जबकि कन्वेंशन हॉल का कार्य 12 अगस्त 2025 तक पूरा होने का अनुमान है। दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस रीगल लॉज से सटे मौजूदा भवन का पुनर्विकास और पुनर्निर्माण (विद्युत कार्य, एयर कंडीशनिंग कार्य) कार्य भी 31 अगस्त 2025 तक पूरा होना है।

ढाका परिसर स्थित विश्वविद्यालय भवन/छात्रावास का संरचनात्मक लेखा-परीक्षण

डीयू के इंजीनियरिंग विभाग को ढाका गर्ल्स हॉस्टल के भवनों की छत, स्तंभों और बीम आदि से प्लास्टर और कंक्रीट के टुकड़े गिरने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसलिए इंजीनियरिंग विभाग ने ढाका परिसर के सभी भवनों के संरचनात्मक लेखा-परीक्षण का कार्य सीपीडब्ल्यूडी को सौंप दिया है। इन भवनों के क्षय का कारण खारे पानी का उपयोग, कम कंक्रीट कवर आदि हैं। रिपोर्ट में कुछ ऐसे भवनों के पुनर्निर्माण, विघटन और पुनर्निर्माण के उपायों का भी सुझाव दिया गया था, जिनकी संरचनात्मक रूप से मरम्मत/पुनर्निर्माण नहीं किया जा सकता। बिल्डिंग कमेटी ने ढाका परिसर में राजीव गांधी गर्ल्स हॉस्टल, अंडर ग्रेजुएट हॉस्टल गर्ल्स हॉस्टल और टाइप-1 के 70 फ्लैटों भवनों के जीर्णोद्धार/पुनर्निर्माण कार्यों की निगरानी के लिए एक उप-समिति का गठन किया है। रेट्रोफिटिंग का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।

 

उत्तरी और दक्षिणी परिसर में होगी रेस्को मॉडल पर सौर संयंत्र की स्थापना

बिल्डिंग कमेटी द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत एसईसीआई (पीएसयू) को दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर और दक्षिणी परिसर में नवीकरणीय ऊर्जा सेवा कंपनी मॉडल (रेस्को) पर सौर संयंत्र की स्थापना का कार्य सौंपने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इस प्रस्ताव को डीयू ईसी बैठक में भी पारित कर दिया गया। इसके लिए एमओयू की शर्तें और नियम विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार होंगी।

 

फैकेल्टी आफ सोशल साइंस में डॉ बी आर अंबेडकर उद्यान स्थापित करने के लिए प्रपोज़ल आमंत्रित 

फैकल्टी आफ सोशल साइंस में डॉक्टर बी आर अंबेडकर के नाम पर उद्यान स्थापित करने और ऑडिटोरियम का नाम बीआर अंबेडकर ऑडिटोरियम रखने के मामले पर कुलपति ने फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस के डीन प्रो. संजय राय को प्रपोजल सबमिट करने के लिए कहा। एक ईसी सदस्य द्वारा डीयू के पूर्व विद्यार्थी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. अरुण जेटली के नाम पर खेल में छात्रवृत्ति शुरू करने के विचार पर कुलपति ने दक्षिणी परिसर की निदेशक प्रो. रजनी अब्बी की अध्यक्षता में ईसी सदस्य अमन कुमार, राज पाल और डॉ. सुनील शर्मा के साथ एक समिति का गठन किया जो इस छात्रवृत्ति के लिए अरुण जेटली के परिवार के साथ चर्चा करेगी। 

क्यूएस रैंकिंग में डीयू का प्रदर्शन शानदार: कुलपति  

डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने ईसी के सामने डीयू की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में दिल्ली विश्वविद्यालय ने का प्रदर्शन शानदार रहा है। कुलपति ने बताया कि एम्प्लॉयमेंट आउटकम में पिछले साल के मुक़ाबले डीयू 14 स्थान ऊपर चढ़कर दुनिया में 30वें स्थान पर पहुँच गया है। इसके साथ ही भारत के संस्थानों में इस श्रेणी में डीयू पहले स्थान पर है, जबकि ओवरआल 7वें स्थान पर है। वैश्विक रैंकिंग में डीयू का रैंक 328 रहा है। कुलपति ने कहा कि हमारे शिक्षक, विद्यार्थी और वैज्ञानिक कठोर परिश्रम कर रहे हैं। हकारा यह कठोर परिश्रम इस रैंकिंग में नज़र आ रहा है।  

प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि डीयू ने क्यूएस रैंकिंग 2026 में उल्लेखनीय प्रगति की है। ओवरआल स्कोर में डीयू 2025 के 33.8 से बढ़कर 2026 में 42.6 तक पहुँच गया है। प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि हमारे ओवरआल स्कोर में यह उल्लेखनीय सुधार दिल्ली विश्वविद्यालय की बढ़ती अकादमिक उत्कृष्टता और वैश्विक प्रतिष्ठा को रेखांकित करता है। वैश्विक रैंक 328 के साथ, यह स्कोर वृद्धि हमारे संस्थागत प्रयासों की बढ़ती गहराई, गुणवत्ता और प्रभाव को दर्शाती है। हमारे संकाय, शोधकर्ता और विद्यार्थी इस परिवर्तन में सबसे आगे हैं जो लगातार नवाचार, उच्च प्रभाव वाले शोध और अंतर्राष्ट्रीय संबंध प्रदान कर रहे हैं। कुलपति ने कहा कि यह उपलब्धियां हमारी प्रगति को रेखांकित करती हैं और आने वाले वर्षों में और भी अधिक लक्ष्य निर्धारित करने के लिए उत्प्रेरक हैं।

प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि क्वाक्यूरेली साइमंड्स (क्यूएस) द्वारा आयोजित रैंकिंग में वैश्विक स्तर पर 8,467 संस्थानों का मूल्यांकन किया गया है, जिसमें शीर्ष 1,501 विश्वविद्यालयों के परिणाम प्रकाशित हुए हैं। इतने संस्थानों के मध्य तीव्र वैश्विक प्रतिस्पर्धा और एक परिष्कृत मूल्यांकन पद्धति के बीच, दिल्ली विश्वविद्यालय की अपनी वैश्विक स्थिति को बनाए रखने की क्षमता इसकी संस्थागत लचीलेपन और दूरदर्शी शैक्षणिक रणनीतियों को दर्शाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post