डीयू साहित्य महोत्सव को लेकर कमेटी गठित

       डीयू साहित्य महोत्सव को लेकर कमेटी गठित 

  नई दिल्ली, 27 अक्तूबर। 

दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा एक विशाल साहित्य महोत्सव के आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीयू कल्चर काउंसिल के चेयरपर्सन एवं पीआरओ अनूप लाठर ने बताया कि इस महोत्सव का आयोजन दिल्ली विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय पुस्तक न्यास व अन्य के सहयोग से किया जाएगा। महोत्सव के सफल आयोजन के लिए डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह के दिशा निर्देशन में एक कमेटी का गठन किया गया है। 

                     


                          फ़ाइल फोटो : डी. यू

अनूप लाठर ने बताया कि इस कमेटी की अध्यक्षता डीयू दक्षिणी परिसर की निदेशक प्रोफेसर रजनी अब्बी करेंगी। उनके साथ संयोजक एवं उपाध्यक्ष के रूप में डीयू कल्चर काउंसिल के चेयरपर्सन एवं पीआरओ अनूप लाठर रहेंगे। इस कमेटी में कुलसचिव डॉ. विकास गुप्ता, एनबीटी के निदेशक डॉ. युवराज मलिक, डीयू के वित्त अधिकारी गिरीश रंजन, डीन (अकादमिक) प्रो. के. रत्नाबली और डीयूसीसी के निदेशक प्रो. संजीव सिंह शामिल हैं। डीयू कल्चर काउंसिल के डीन प्रो. रविंदर कुमार को कमेटी का सह-संयोजक बनाया गया है।  

भारतीय भाषा एवं साहित्यिक अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रो. रवि प्रकाश टेकचंदानी, भारतीय भाषा एवं साहित्यिक अध्ययन विभाग से  प्रो. डी. उमा देवी, हंस राज कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. रमा, भारती कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. सलोनी गुप्ता, फारसी विभाग से सेवानिवृत्त प्रो. चंद्रशेखर,  प्रो. मुश्ताक क़ादरी (उर्दू), यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली फाउंडेशन से प्रो. अनिल कुमार, उधमोदय फाउंडेशन से डॉ. अभिषेक टंडन, दयाल सिंह इवनिंग कॉलेज से सहायक प्रोफेसर एवं होप रिसर्च एंड इनोवेशन फाउंडेशन के निदेशक दिग्विजय सिंह, डीयू के चीफ इंजीनियर अशोक सैनी और उप कुलसचिव (स्थापना शाखा-नॉन टीचिंग) को भी कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। संयुक्त कुलसचिव (अकादमिक) को कमेटी का सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post