दिल्ली विश्वविद्यालय में डूसू की संयुक्त सचिव दीपिका झा द्वारा कॉलेज के शिक्षक को थप्पड़ मारे जाने के विरोध में डूटा धरना
बीआर अंबेडकर कॉलेज मामले में डीयू ने जांच समिति गठित की
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर।
दिल्ली विश्वविद्यालय ने बीआर अंबेडकर कॉलेज में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की संयुक्त सचिव दीपिका झा द्वारा एक संकाय सदस्य पर किए गए शारीरिक हमले की जाँच के लिए एक जाँच समिति का गठन किया है। छह सदस्यीय समिति की अध्यक्षता प्राणि विज्ञान विभाग की प्रोफेसर नीता सहगल करेंगी। समिति मामले की जाँच करेगी और जल्द से जल्द अपनी तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
डीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने समिति को दो सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। जाँच समिति में प्रोफेसर नीता सहगल अध्यक्ष और डीयू की संयुक्त प्रॉक्टर प्रोफेसर ज्योति त्रेहन शर्मा सदस्य सचिव हैं। उनके साथ हंसराज कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) रमा, पर्यावरण अध्ययन विभाग की प्रोफेसर स्वाति दिवाकर, पीजीडीएवी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर दरविंदर कुमार और संयुक्त प्रॉक्टर अवधेश कुमार भी सदस्य हैं।