एशिया कप फाइनल में पहुंचने के बाद भी खुश नही हैं सूर्यकुमार यादव, कहा “मेरी गलती है, जो मैंने उसे बल्लेबाजी

 

एशिया कप फाइनल में पहुंचने के बाद भी खुश नही हैं सूर्यकुमार यादव, कहा “मेरी गलती है, जो मैंने उसे बल्लेबाजी 

                    




                 Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कल भारतीय टीम (Team India) का सामना बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) से हुआ. भारतीय टीम ने टॉस हारा और पहले बल्लेबाजी करने उतरी. भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की, लेकिन शुभमन गिल (Shubman Gill) के आउट होने के बाद टीम इंडिया बिखर गई. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बेहद खराब कप्तानी की. भारतीय टीम ने कल बल्लेबाजी क्रम में बहुत सारे प्रयोग किया.

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए और भारतीय गेंदबाजों ने 127 रनों पर बांग्लादेश की टीम को समेट दिया. भारत ने इसके साथ ही इस मैच को 41 रनों से अपने नाम कर लिया. अब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कहां गलती हुई है.

Suryakumar Yadav ने कहा शिवम दुबे को नंबर 3 पर बल्लेबाजी कराना गलत फैसला
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी कोलैप्स होने के पीछे की असली वजह शिवम दुबे का विकेट गिरना रहा. मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि

“इस टूर्नामेंट में हमें ज्यादा पहले बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. हमने ओमान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की थी, लेकिन सुपर फोर में हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. बांग्लादेश के गेंदबाजी लाइनअप में एक बाएं हाथ का स्पिनर और एक लेग स्पिनर था. हमें लगा कि दुबे 7-15 ओवर के बीच अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे, लेकिन यह काम नहीं कर सका. अगर आउटफील्ड तेज होती, तो स्कोर 180-185 तक जा सकता था. फिर भी, हमारी गेंदबाजी इतनी मजबूत है कि अगर हम 12-14 अच्छे ओवर डालते हैं, तो ज्यादातर मैच जीत सकते हैं.”
             

Post a Comment

Previous Post Next Post