ढाका में हुआ डीयू के इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस छात्रावास सह आवासीय ब्लॉक का भूमि पूजन

ढाका में हुआ डीयू के इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस छात्रावास सह आवासीय ब्लॉक का भूमि पूजन 


              


332.83 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा भवन, 1436 विद्यार्थियों को मिलेगी आवासीय सुविधा: प्रो. योगेश सिंह 

                 


नई दिल्ली, 29 सितंबर। 

दिल्ली विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस के ढाका परिसर में बनने वाले छात्रावास सह आवासीय ब्लॉक का भूमि पूजन सोमवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह मुख्य अतिथि रहे जबकि एनबीसीसी के सीएमडी के.पी. महादेवस्वामी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि इस आत्याधुनिक इमारत के निर्माण से दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को आधुनिक आवासीय सुविधाएं मिलेंगी। 

                            


कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि 332.83 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट में 1436 विद्यार्थियों के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी। कुलपति ने बताया कि 29445 वर्ग मीटर के प्लॉट पर बनने वाले इस भवन की कुल ऊंचाई 35 मीटर होगी जिसमें ग्राउंड फ्लोर के अलावा 9 मंज़िलें (G+9) होंगी। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले लड़कों के छात्रावास में 58 आवास एकल के लिए, 220 आवास तीन लोगों के लिए एवं 38 आवास विवाहित/संलग्न के लिए तथा एक मास्टर अपार्टमेंट उपलब्ध होंगे। लड़कियों के छात्रावास में भी इसी संख्या में आवास उपलब्ध होंगे। इस तरह प्रत्येक ब्लॉक में 718 विद्यार्थियों के लिए आवास उपलब्ध होंगे।  

                     

भूमि पूजन के इस अवसर पर डीयू के डीन ऑफ कॉलेजेज़ प्रो. बलराम पाणी, दक्षिणी परिसर की निदेशक प्रो. रजनी अब्बी, रजिस्ट्रार डॉ विकास गुप्ता, कल्चर काउंसिल के चेयर पर्सन अनूप लाठर और डीयू के चीफ इंजीनियर अशोक सैनी सहित एनबीसीसी (एक नवरत्न सीपीएसई), सैम इंडिया बिल्टवेल प्राइवेट लिमिटेड एवं डीयू के अनेकों अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post