हरियाली के साथ मानव जीवन के लिए भी हैं औषधीय उपचार: प्रो. योगेश सिंह
नई दिल्ली, 26 सितंबर।
दिल्ली विश्वविद्यालय के पितृ पक्ष प्रो. योगेेश सिंह ने कहा कि औषधीय औषधियां केवल हरियाली और आयोडीन ही नहीं देतीं, ये औषधियां मानव जीवन के लिए भी उपयोगी हैं; इसलिए हमें अधिक से अधिक औषधीय औषधालय का समाधान करना चाहिए। इसके साथ ही पैलेजर ने कहा कि दवाएं लेना काफी नहीं है, बल्कि उनकी देखभाल भी जरूरी है। प्रो. योगेश सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस रीगल लॉज स्थित जवाहर वाटिका के अवशेष अवशेष के अंतिम दर्शन कर रहे थे।
इस अवसर पर पितृ पक्ष ने अपने हाथों से बेलपत्र का पौधा भी लगाया। कार्यक्रम के दौरान दक्षिणी परिसर के निदेशक प्रो. रजनी अब्बी, स्केट डॉ. विकास गुप्ता, डीयू सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष श्री अनूप लाठर, गार्डन समिति के अध्यक्ष प्रो. रूपम कपूर, प्रो. परमजीत, प्रो. सुरेंद्र, प्रो. अनिल कुमार, प्रो. सुभाष चंद, पवन सोंती और महेंद्र रावत आदि ने भी प्लांट लगाया। कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली यूनिवर्सिटी गार्डन कमेटी और यूथ फॉर उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था।