विषयवार क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में डीयू ने मारी बाजी

 

डीयू के 2 नैरो सब्जेक्ट्स टॉप 100 में शामिल, सभी 25 नैरो सब्जेक्ट्स ने पाया 100 से 500 के बीच स्थान: कुलपति प्रो. योगेश सिंह 

नई दिल्ली, 13 मार्च। 

वर्ष 2025 के लिए जारी की गई क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (विषयवार) में दिल्ली विश्वविद्यालय ने उल्लेखनीय प्रगति की है। डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस बार डीयू ने 25 नैरो सब्जेक्ट्स और 4 ब्रॉड सब्जेक्ट्स में रैंकिंग प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि डीयू ने इस वर्ष कई विषयों में अपनी वैश्विक स्थिति को महत्वपूर्ण तरीके से ऊपरी पायदानों पर पहुंचाया है। 

कुलपति ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय का प्रदर्शन इस बार काफी प्रभावशाली रहा है। डीयू के 2 नैरो सब्जेक्ट्स, एंथ्रोपोलजी और ड्वेलपमेंट स्टडीज़, टॉप 100 में रहे हैं। इनके अलावा 10 सब्जेक्ट्स टॉप 200 में, 22 सब्जेक्ट्स टॉप 300 में, 24 सब्जेक्ट्स टॉप 400 में और सभी 25 सब्जेक्ट्स टॉप 500 में शामिल रहे हैं। 

            


प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि ये रैंकिंग अकादमिक उत्कृष्टता के प्रति दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता और विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के प्रति इसके समर्पण को दर्शाती है। इसके लिए उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़े सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि डीयू आगामी समय में अपनी रैंकिंग में और भी गुणात्मक सुधार करने के प्रति गंभीर है। 

ब्रॉड सब्जेक्ट्स की विषयवार रैंकिंग के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि कला और मानविकी में पिछले वर्ष के मुक़ाबले 50 स्थानों का सुधार करते हुए डीयू इस बार 210 से 160 पर पहुंचा है। जीव विज्ञान एवं चिकित्सा में पिछले वर्ष के मुक़ाबले 17 स्थानों का सुधार करते हुए 379 से 362 के स्थान पर पहुंचा है। इसी प्रकार प्राकृतिक विज्ञान में 70 स्थानों का सुधार करते हुए पिछले वर्ष के 345 से इस बार 275 के स्थान पर पहुंचा है। सामाजिक विज्ञान एवं प्रबंधन विषय में इस बार डीयू 41 स्थानों का सुधार करते हुए पिछले वर्ष के 178 से ऊपर उठकर 137 वें स्थान पर पहुंचा है। 

                   


कुलपति ने बताया कि नैरो सब्जेक्ट्स में भी दिल्ली विश्वविद्यालय ने काफी उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है। इतिहास विषय में इस बार डीयू पिछले वर्ष के 151-200 के ब्रेक्ट से ऊपर उठ कर 101-150 तक पहुंचा है। इसी प्रकार लेखा और वित्त विषय में 251-300 से 201-250, इक्नोमिक्स एवं इक्नोमेट्रिक्स में 151-200 से 156, रसायन विज्ञान में 301-350 से 251-300, पर्यावरण विज्ञान में 301-350 से 251-300 और गणित विषय में 251-300 से ऊपर चढ़ते हुए 201-250 के ब्रेक्ट तक पहुंचा है। कुलपति ने कहा कि एजुकेशन में दिल्ली विश्वविद्यालय ने पहली बार 401-450 की रैंकिंग प्राप्त की है जोकि हमारे लिए गर्व की बात है।

Post a Comment

Previous Post Next Post