ओयो होटल में ठहरना मुसीबत न बन जाए,इसलिए जान ले नियम!
Oyo के सस्ते और गली गली उगे होटलों में ठहरना कहीं न बन जाय मुसीबत।इसलिए ठहरने से पहले कर लें जांच। यदि परिवार के साथ जा रहे तो पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आप जिस होटल में बुकिंग करा रहे हैं वहां ओयो वेलकम कपल्स के लिए विकल्प स्वीकार करता है नही। इसके लिए ओयो ऐप पर फीचर सेक्शन में जाकर बुकिंग करते समय इस बुकिंग ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. यदि ये विकल्प है तभी आप बुकिंग करे। इस तरह आप कानूनी लफड़े में पड़ने से बचे रहेंगे. आप ओयो हेल्पलाइन नंबर अपने मोबाइल में सेव करके रख लें ।
