डीयू कुलपति ने किया पुस्तकालय के क्षैतिज विस्तार का शुभारंभ
52 करोड़ की लागत से 15 महीने में होगा पहले चरण के प्रोजेक्ट का निर्माण: प्रो. योगेश सिंह
नई दिल्ली,
दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने विश्वविद्यालय के “पुस्तकालय के क्षैतिज विस्तार” के कार्य का शुभारंभ शुक्रवार को नारियल फोड़ कर किया। इस अवसर पर कुलपति ने बताया कि 110 करोड़ की अनुमानित लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट के पहले चरण की शुरुआत आज की गई है। पहले चरण के कार्य की अनुमानित लागत 52 करोड़ है। कुलपति ने बताया कि इस इमारत का निर्माण लगभग 15 महीने में पूर्ण हो जाएगा।
कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि प्रस्तावित पहले चरण के तहत उत्तरी परिसर में स्थित सेंट्रल रेफरल लाइब्रेरी के मौजूदा पुस्तकालय भवन का विस्तार किया जाएगा। इसके तहत एक ब्लॉक का निर्माण होगा जिसमें बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर के अलावा तीन मंज़िलें होंगी। इस भवन का कुल निर्मित क्षेत्रफल 18541.61 वर्ग मीटर होगा। उन्होंने बताया कि इस इमारत की कुल ऊंचाई 14.85 मीटर होगी। भवन में एसी प्लांट रूम, पंप रूम, पानी के टैंक, प्रवेश लॉबी, सेमिनार हॉल, ई-लर्निंग स्पेस, बैठने का हॉल, अग्नि नियंत्रण कक्ष, यू.एल., डी.आई., ए.एल. और पी.ए. कक्ष और बैठने के हॉल सहित अनेकों आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर दक्षिणी परिसर के निदेशक प्रो. श्री प्रकाश सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता, लाइब्रेरियन डॉ. राजेश सिंह, चीफ इंजीनियर अनुपम श्रीवास्तव आदि सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति रहे।