गांधी दर्शन एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सेमिनार का आयोजन
श्यामलाल महाविद्यालय (सांध्य), दिल्ली विश्वविद्यालय के गांधी अध्ययन केंद्र ने भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता का विषय था " गांधी का शिक्षा दर्शन और राष्ट्रीय शिक्षा नीति "कॉलेज के प्राचार्य प्रो.नचिकेता सिंह ने सभीको शुभकामनाएं देते हुए गांधी की शिक्षा नीति के महत्व को रेखांकित किया। इस प्रतियोगिता में अनेक विभागों से आये प्रतिभागियों ने इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।प्रतियोगिता के जज अरुणा चौधरी,प्रणव ठाकुर और नीरज कुमार मिश्र ने सर्वसम्मति से प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार क्रमशः राहुल जायसवाल, कन्हैया कुमार और राजाबाबू सिंह को घोषित किया।
गांधी अध्ययन केंद्र के प्रभारी डॉ अमित सिंह ने
धन्यवाद ज्ञापन देते हुए, इस प्रतियोगिता के माध्यम से गांधी के शिक्षा मॉडल को नई शिक्षा नीति से जोड़कर देखा। इस कार्यक्रम में गांधी अध्ययन केंद्र समिति के सभी सदस्य एवं अन्य शिक्षक, छात्र आदि बड़ी संख्या में शामिल रहे।