डीयू में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लिया स्वच्छता का संकल्प
नई दिल्ली,
दिल्ली विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने डीन ऑफ कॉलेजेज़ प्रो. बलराम पाणी की अध्यक्षता में स्वच्छता का संकल्प लिया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रो. बलराम पाणी ने कहा कि स्वच्छता के लिए थ्यूरिकल नहीं बल्कि प्रैक्टिकल कार्य की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारा निजी कर्तव्य है, जिसे हमें खुद निभाना होगा। हमें सबसे पहले अपने आसपास की स्वच्छता पर खुद ध्यान देना चाहिए।
17 सितंबर से दो अक्तूबर तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में डीन अकादमिक प्रो. के. रत्नाबली, डीन प्लानिंग प्रो. निरंजन कुमार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रंजन त्रिपाठी, प्रो. राजेश कुमार आदि सहित अनेकों शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने शपथ ली की हर वर्ष 100 घंटे यानि हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करेंगे और अन्य 100 व्यक्तियों को भी यह शपथ करवाएँगे।