डीयू ईसी और वित्त समिति के लिए हुआ सदस्यों का चुनाव

 डीयू ईसी और वित्त समिति के लिए हुआ सदस्यों का चुनाव 

 नई दिल्ली, 28 मार्च। 

दिल्ली विश्वविद्यालय कोर्ट की बैठक के पश्चात गुरुवार, 28 मार्च को दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद (ईसी) के चार सदस्य पदों और वित्त समिति के एक सदस्य के लिए मतदान हुआ। डीयू कोर्ट से चुने जाने वाले इन पदों के लिए मतदान हेतु दोपहर बाद 12:15 बजे से 3:30 बजे तक का समय निश्चित किया गया था। उसके पश्चात 4:00 बजे से मतों की गिनती की गई। इस मतदान में रिटर्निंग अधिकारी के तौर पर डीयू कुलसचिव डॉ. विकास गुप्ता और चुनाव अधिकारी के तौर पर संयुक्त कुलसचिव डॉ. रोहण राय को नियुक्त किया गया था। 

रिटर्निंग अधिकारी डॉ. विकास गुप्ता ने बताया कि चुनाव में वित्त समिति के सदस्य के लिए दो और कार्यकारी परिषद के लिए 7 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में कुल 525 मतदाताओं में से 347 ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कार्यकारी परिषद के लिए हुए मतदान में 3 मत अवैध पाए गए और कुल 344 वैध मत प्राप्त हुए। अंतिम परिणामों के अनुसार कार्यकारी परिषद के लिए 150 मत प्राप्त करके मोनिका अरोड़ा पहले स्थान पर रही। इसी कड़ी में राजपाल सिंह पवार दूसरे, एलएस चौधरी तीसरे और अमन कुमार चौथे स्थान पर रहने के कारण विजेता घोषित किए गए। रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता ने बताया कि वित्त समिति के सदस्य हेतु हुए मतदान में कुल 347 मतों में से 16 मत अवैध पाए गए। बाकी बचे वैध मतों में से जेएल गुप्ता को 224 मत प्राप्त करने पर विजेता घोषित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post