सुनील शर्मा को एनडीटीएफ ने फिर बनाया ई. सी.उम्मीदवार

 NDTF द्वारा डीयू ईसी चुनाव में डॉ सुनील शर्मा उम्मीदवार 



एन डी टी एफ ने सुनील शर्मा को फिर से अपना ई सी उम्मीदवार बनाया है। दिल्ली विश्वविद्यालय में ए.सी. ई.सी.चुनाव 6 फरवरी को होने है। NDTF, किरोड़ीमल कॉलेज में हुई मीटिंग में चुनाव की रणनीति और तैयारी पर चर्चा हुई। फिलहाल ई सी उम्मीदवार सुनील शर्मा का नाम घोषित किया गया है । जबकि ए. सी. उम्मीदवारों को लेकर कुछ निश्चित नही हुआ है। उम्मीद है कि 25 दिसंबर तक पूर्ण पैनल की घोषणा हो जायेगी। बताया जा रहा है कि 8 ए सी उम्मीदवार उतारे जाएंगे जिनमें चार पुराने और चार नए होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post