अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर डीयू में मुख्य अतिथि होंगे केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान
नई दिल्ली, 20 जून।
दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) 2024 का आयोजन 21 जून को किया जा रहा है। इस अवसर पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान मुख्य अतिथि होंगे और दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी विशिष्ट अतिथि होंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी अनूप लाठर ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह करेंगे।
अनूप लाठर ने बताया कि इस आयोजन में दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों और कॉलेजों से करीब एक हजार विद्यार्थी भाग लेंगे और योग गुरु सुरक्षित गोस्वामी के निर्देशन में योग करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन सुबह 6:00 बजे दिल्ली विश्वविद्यालय के खेल स्टेडियम परिसर के मल्टीपर्पज हॉल में होगा। डीयू कुलसचिव डॉ विकास गुप्ता ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए भोजन एवं पानी आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। कुलसचिव ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों एवं शिक्षकों तथा अन्य स्टाफ सदस्यों से आह्वान किया कि वह साढ़े पाँच बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें।