डीयू में फ़ैकल्टी ऑफ टेक्नॉलॉजी के नए भवन का काउंटडाउन शुरू
कुलपति ने किया भूमि पूजन के साथ भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ
नई दिल्ली,
दिल्ली विश्वविद्यालय में फ़ैकल्टी ऑफ टेक्नॉलॉजी के नए भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने भूमि पूजन के साथ किया। कुलपति ने नारियल फोड़ कर कुदाली के साथ नींव खुदाई के कार्य की शुरुआत भी की। इसके साथ ही फ़ैकल्टी ऑफ टेक्नॉलॉजी के नए भवन का काउंटडाउन शुरू हो गया। कुलपति ने बताया कि अगले 541 दिनों में इसके निर्माण कार्य को सम्पूर्ण करने का टार्गेट रखा गया है। 16 अगस्त 2025 तक यह भवन बन कर तैयार हो जाएगा।
प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि फ़ैकल्टी ऑफ टेक्नॉलॉजी के लिए 195.65 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस शैक्षणिक भवन का निर्माण कार्य एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस नये बनने वाले भवन का कुल क्षेत्रफल लगभग 285000 वर्ग फुट है। कुलपति ने कहा कि यह भवन एक अत्याधुनिक भवन होगा जिसमें कक्षा कक्ष, प्रयोगशालाएं, वर्कशॉप, विभागाध्यक्ष कार्यालय, प्रोफेसर और संबंधित स्टाफ के लिए कार्यालय, प्रशासन और अकाउंट कार्यालय, बहुउद्देशीय हॉल आदि होंगे।
कुलपति ने कहा कि इस परियोजना का लक्ष्य 3 स्टार गृह (GRIHA) रेटेड प्रोजेक्ट बनना है। इस इमारत में लैंड स्केप इरिगेशन और फ्लशिंग के लिए ग्रे वाटर रीसाइक्लिंग, पैसिव डिजाइन स्ट्रैटेजिस, सोलर फोटोवोल्टिक एनर्जी जनरेशन और रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इमारत को सर्वसुलभ बनाने के लिए, पूरी इमारत में बाधा मुक्त आवागमन सुनिश्चित किया जाएगा।
भूमि पूजन समारोह में कुलपति प्रो. योगेश सिंह के साथ दक्षिणी परिसर के निदेशक प्रो. श्री प्रकाश सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता, एनबीसीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पी महादेव स्वामी, डीयू एफ़ओ गिरीश रंजन, डीयू सांस्कृतिक परिषद के चेयरपर्सन अनूप लाठर और चीफ इंजीनियर अनुपम श्रीवास्तव सहित दिल्ली विश्वविद्यालय और एनबीसीसी (आई) लिमिटेड के अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।