एआई क्रांति को लेकर दयाल सिंह कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित

 एआई क्रांति को लेकर दयाल सिंह कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित

नई दिल्ली, 

दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कॉलेज के वाणिज्य विभाग ने 22 अक्टूबर 2024 को “The AI Revolution: Transforming Tomorrow” विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल विक्रमजीत बनर्जी ने एआई से संबंधित कानूनी नीतियों की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र के आईटीयू की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अट्सुको ओकुडा ने एआई के वैश्विक प्रभावों पर चर्चा की। 

कार्यक्रम की शुरुआत दयाल सिंह कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर वी.के. पालीवाल के स्वागत भाषण से हुई, जिसके बाद संगोष्ठी की संयोजक सुश्री ममता चौधरी ने सत्र का संक्षिप्त परिचय दिया। कार्यक्रम के दौरान एआई विशेषज्ञ सी. अनंतराम ने ऊर्जा अनुकूलन और एआई के पर्यावरणीय प्रभाव पर प्रकाश डाला। सीनियर बिजनेस और टेक फीचर्स राइटर शेली सिंह ने एआई के भविष्य के अनुप्रयोगों, खासकर स्वास्थ्य सेवाओं में, और एआई से जुड़ी चुनौतियों व अवसरों पर चर्चा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post