“विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” पर डीयू में अर्जुन राम मेघवाल होंगे मुख्य अतिथि
नई दिल्ली,
दिल्ली विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता एवं विभाजन अध्ययन केंद्र के तत्वावधान में 14 अगस्त 2024 को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाएगा। इस अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे और भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मुख्य अतिथि होंगे। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के पूर्व कुलपति प्रो. कपिल कपूर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे।
इस कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय के सम्मेलन केंद्र में सुबह 10 बजे से ‘Unravelling the Partition of India’ विषय पर एक राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। कॉन्फ्रेंस से पहले इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) के सहयोग से आयोजित एक फोटोग्राफी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य भारत के विभाजन से जुड़ी त्रासदी और पीड़ा के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करने के अलावा उन ब्रिटिश अधिकारियों की सरासर लापरवाही को भी उजागर करना है, जिन्होंने भारत के सांस्कृतिक भूभाग से अपरिचित होने के बावजूद जल्दबाजी में देश की नई सीमाएँ खींच दी थी। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीएसएल) और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र (आईजीएनसीए) सहयोगी भागीदार होंगे।