अंग्रेजी दक्षता सहित साइबर सुरक्षा, कर मूल्यांकन और मोटर ड्राइविंग जैसे अल्पकालिक कोर्स हैं
नई दिल्ली, 16
दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग के तहत सेंटर फॉर इनोवेटिव स्किल-बेस्ड कोर्स (सीआईएसबीसी) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके तहत 30 अल्पकालिक कौशल-आधारित सर्टिफिकेट कोर्स करवाए जाएंगे जोकि सभी के लिए उपलब्ध हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसओएल की निदेशक प्रो. पायल मागो ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू हो चुकी है जोकि 15 मार्च 2024 को बंद होगी। गौरतलब है कि सीआईएसबीसी का शुभारंभ 31 जनवरी को दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह की अध्यक्षता में किया गया था। उस समय कुलपति ने कहा था कि स्किल आधारित कोर्सों तक विद्यार्थियों की पहुँच बनाने वाला डीयू का यह सेंटर लाइफ चेंजर साबित होगा। उसी दिन इन सभी कोर्सों के ब्रोशर भी जारी किए गए थे।
कौशल-आधारित सर्टिफिकेट कोर्सों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रो. पायल मागो ने कहा कि यह मूल्यवान कौशल-आधारित सर्टिफिकेट कोर्स विद्यार्थियों को उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाने का अवसर देंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न व्यक्तियों और रोजगारों की आवश्यकताओं के अनुसार यह कोर्स सभी के लिए उपलब्ध हैं। सीआईएसबीसी के तहत अंग्रेजी दक्षता, जीएसटी कार्यकारी, साइबर सुरक्षा, कर मूल्यांकन, मोटर ड्राइविंग, मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन, रेडियो जॉकींग, बेकरी और कन्फेक्शनरी, ए/सी और रेफ्रिजरेटर रिपेयर, सौंदर्य और बाल मेकअप जैसे 30 कोर्स शामिल किए गए हैं। प्रो. पायल मागो ने कहा कि यह कोर्स प्रभावी और रोजगारोन्मुखी हैं जो वर्तमान नौकरी की मांगों के लिए प्रासंगिक व्यावहारिक कौशल प्रदान करेंगे। यह व्यापक स्तर पर लोगों के लिए बजट के अनुकूल और सुलभ एवं किफायती कोर्स हैं। इन कोर्सों के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे, जो विद्यार्थियों के बायोडाटा को और समृद्ध करेंगे।
प्रो. पायल मागो ने बताया कि इन कोर्सों के लिए सीमित सीटें उपलब्ध हैं इसलिए इच्छुक उम्मीद्वार अपना स्थान सुरक्षित करने के लिए शीघ्र आवेदन करें। विस्तृत विवरण, पात्रता मानदंड और ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल के लिए सीआईएसबीसी वेबसाइट पर https://sol.du.ac.in/skill_courses/Skill_Courses.html पर जाएं। किसी भी पूछताछ के लिए ईमेल: skillcentre.sisbc@col.du.ac.in और फ़ोन नंबर: 9318354363, 9318354636 पर संपर्क किया जा सकता है।