भारत टेक्स-2024 के दौरान डीयू और सीटीआरटीआई रांची के बीच हुआ समझौता

 भारत टेक्स-2024 के दौरान डीयू और सीटीआरटीआई रांची के बीच हुआ समझौता 

नई दिल्ली, 

नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित ‘भारत टेक्स-2024’ को सेंट्रल सिल्क बोर्ड, सीटीआरटीआई रांची और दिल्ली विश्वविद्यालय के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर केंद्रीय रेशम बोर्ड के सदस्य सचिव और सीईओ पी. शिवकुमार और डीयू एसओएल की निदेशक एवं कौशल संवर्धन समिति की अध्यक्ष प्रो. पायल मागो के साथ एसएसएनसी, दिल्ली विश्वविद्यालय से डॉ. अमित वशिष्ठ और डॉ. ईशा गुणवाल एवं सीटीआरटीआई रांची के निदेशक डॉ. एन.बी. चौधरी और सीटीआरटीआई, रांची से डॉ जे पी पांडे उपस्थित रहे। 

एमओयू पर हस्ताक्षरों के पश्चात डीयू एसओएल की निदेशक और कौशल संवर्धन समिति की अध्यक्ष प्रो. पायल मागो ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन रेशम क्षेत्र में सहयोगात्मक अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। प्रो. पायल मागो ने बताया कि यह समझौता रेशम उत्पादन, मानव संसाधन विकास और स्टार्टअप को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। इस साझेदारी का उद्देश्य शिक्षा जगत और उद्योग जगत की विशेषज्ञता का लाभ उठाकर रेशम उत्पादन और कौशल वृद्धि में चुनौतियों का समाधान करना और अवसरों का पता लगाना है। उन्होंने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय रेशम उत्पादन कौशल और इंटर्नशिप प्रदान करेगा और बदले में अनुसंधान सहायता प्राप्त करेगा। कपड़ा मंत्रालय के सहयोग से भारत मंडपम में आयोजित यह समारोह कपड़ा क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को उजागर करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post